मशहूर डा.अंसारी : शुक्रवार शाम सुपुर्दे खाक ,निधन पर शोक ,जिले भर से हजारों लोग हुवे शामिल
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ कस्बे के मशहूर चिकित्सक डा.हिफजुर्रहमान अंसारी के निधन हो गया।उनके निधन की खबर सुनकर लोगों में शोक व्याप्त रहा।उन्हें गड़ाकुल कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया।
नगर पंचायत निवासी सर्जन डा. सरफराज अंसारी के पिता डा. हिफजुर्रहमान अंसारी (71 वर्ष) ने बीती रात दस बजे अपने आवास पर अंतिम सांस ली।डा.अंसारी बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।
उनके निधन की खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते उनके घर पर लोगों की भारी भीड़ लग गई।जुमा की नमाज के बाद डा. अंसारी के जनाजे की नमाज पढ़ी गई।
इसके पश्चात भारी भीड़ के साथ गड़ाकुल कब्रिस्तान पहुंचकर उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया।इस दौरान बसपा नेता मुमताज अहमद,मनोज मित्तल,श्याम सुंदर चौधरी, जमील सिद्दीकी के प्रतिनिधि हरिराम यादव , रवि अग्रवाल , मससु भइय्या , जुनैद भाई , डॉ हफ़ीज़ , नोमान , आलोक तिवारी , खलकुल्लाह खान , प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम , मोबस्सीर , नसीम खान , राम कुमार चौरसिया , अज़ीज़ , बसीर भाई , यार मोहम्मद खान , राधा रमन त्रिपाठी , संजीव , बाबूजी , अफसर , डॉ राजकुमार , काजी सुहैल , दीपक यदुवंशी, मुस्तन शेरुल्लाह, निसार चौधरी,डा.अली हुसैन,नवाब खान, अल्ताफ हुसैन, फखरे आलम, मकबूल खान, अफजल अंसारी, निजाम अहमद,मोहम्मद शरीफ, पीस पार्टी विधान सभा अध्यक्ष ओबैद खान , सलाम
एडोकेट मोहम्मद अयूब, शमशीरउल इस्लाम ,मुस्ताक अहमद,नीलू रूंगटा आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।