📅 Published on: August 13, 2023
nizam ansari
सिद्धार्थनगर जिले में आज भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय आह्वान पर आज जिले की सीमा से कलेक्ट्रेट तक ट्रैक्टर रैली निकाली , साथ ही 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम सदर ललित मिश्रा को सौंपा।
इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने बताया कि पूर्व में आयोजित धरना प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी मांगो को स्वीकार कर किसानों की समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया था । हमे आश्वासन दिया गया , की MSP लागू करेंगे, मुफ्त बिजली देंगे । लेकिन ऐसा अभी तक नही हुआ है।
इसीलिए ट्रैक्टर रैली निकालकर हम सरकार को चेतावनी देने के लिए ज्ञापन देने आए है कि किसानो की मांगों को पूरा करे। हमे मुफ्त बिजली देने की बात कही गई थी, MSP निर्धारित करने का आश्वासन दिया गया था । जिसे पूरा करे, नही तो हम 18 सितम्बर को लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।