सिद्धार्थनगर । कोतवाली लोटन बाजार क्षेत्र अंतर्गत रविवार को ग्राम कोल्हुआ के तालब मे उतराती हुए लाश मिली है । सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक लोटन चंदन लारी मय दल बल् के साथ घटना स्थल पर पहुंचे ।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति ग्राम सहजनवा बाबू टोला अजगरा थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज का निवासी 60 वर्षीय मोहम्म्द रफीक पुत्र अकिलदार के रूप मे है ।
कोतवाल चंदन कुमार लारी ने बताया की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । परिजनों के तहरीर पर थाना बृजमनज मे मंद बुद्धि के रूप मे मृतक की गुमशुदगी भी लिखी जा चुकी थी ।