Skip to content
Nizam Ansari
सिद्धार्थनगर इटवा विधानसभा क्षेत्र के कई नेताओं ने फीस पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए आज सदस्यता ग्रहण किया है। रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के अध्यक्ष डॉ मो. अयूब ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराकर उन्हें धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मो. अयूब ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आज विषम परिस्थितियां उत्पन्न हो गई हैं। हमारा संविधान हमें एकता, समानता, और धर्मनिरपेक्षता की गारंटी देता है। परंतु आज की सरकारें देश में धर्म और जाति के नाम पर नफरत का बीज हो रही हैं। वर्तमान में सरकारें नफरत की राजनीति करके सत्ता में आना चाहती हैं। देश में आज दो गठबंधन बना है। एक भाजपा की अगुवाई में एनडीए और दूसरा कांग्रेस की अगुवाई में इंडिया बना है। अभी प्रदेश में बसपा इंतजार कर रही है कि वह किस गठबंधन के साथ रहेगी। परंतु प्रदेश में कोई ऐसा सियासी पार्टी नहीं है जिसमें मुस्लिम नेतृत्व हो। आज मुस्लिम समाज राजनीतिक रूप से उपेक्षित है। इसके लिए मुस्लिम समाज की सोंच, कार्यप्रणाली और वोट देने के तरीकेकार जिम्मेदार है। मुस्लिम समाज को अपना नेतृत्व चुनकर उनपर विश्वास करना होगा। तभी इस समाज का उत्थान होगा और सत्ता में भागीदारी होगी। पीस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर और उसमें आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता नौशाद आजम ने अपने कई साथियों के साथ पार्टी की पद और गोपनीयता की शपथ लिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हुसैन अहमद, मौलाना अब्दुल रहमान, मौलाना अरबाब फारूकी, मौलाना जहांगीर नईमी, डा. नासिर हुसैन, कलीमुल्लाह फैजी, युवा जिला अध्यक्ष उबैद, रियाज खान, अब्दुल रऊफ, मारूफ हसन चौधरी सहित भारी संख्या में पीस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
error: Content is protected !!