बाइक सवार अनियंत्रित होकर तालान में गिरा बच्चों ने बचाई जान

अब्दुर्रहमान कठेला

थाना कठेला अंतर्गत थाना मिश्रौलिया के बॉर्डर पर स्थित धोबहा और गौरडीह के सरहद पर ग्राम धोबहा टोला दक्षिणडीह निवासी प्रकाश गौरडीह से धोबहा जा रहा था की अचानक से बाइक अनियंत्रित होकर पास के एक तालाब में बाइक सहित गिर पड़ा।
घटना को देखकर तालाब के पास खेल रहे बच्चों ने तत्काल उसको पानी से बाहर निकाला और मदद के लिए आवाज दिया हल्ला सुनकर गांव के लोग दौड़ते हुए आए और भाई को निकाले बताया जा रहा है कि प्रकाश अभी तक बेहोश है उनको होश नहीं आ रहा है गांव के कुछ लोगों ने ही उनके घर पर फोन किया और उनके घर वाले यहां पर आए और इलाज के लिए नजदीकी डॉक्टर यहां ले गए।

 

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post