बाइक सवार अनियंत्रित होकर तालान में गिरा बच्चों ने बचाई जान
📅 Published on: August 21, 2023
अब्दुर्रहमान कठेला
थाना कठेला अंतर्गत थाना मिश्रौलिया के बॉर्डर पर स्थित धोबहा और गौरडीह के सरहद पर ग्राम धोबहा टोला दक्षिणडीह निवासी प्रकाश गौरडीह से धोबहा जा रहा था की अचानक से बाइक अनियंत्रित होकर पास के एक तालाब में बाइक सहित गिर पड़ा।
घटना को देखकर तालाब के पास खेल रहे बच्चों ने तत्काल उसको पानी से बाहर निकाला और मदद के लिए आवाज दिया हल्ला सुनकर गांव के लोग दौड़ते हुए आए और भाई को निकाले बताया जा रहा है कि प्रकाश अभी तक बेहोश है उनको होश नहीं आ रहा है गांव के कुछ लोगों ने ही उनके घर पर फोन किया और उनके घर वाले यहां पर आए और इलाज के लिए नजदीकी डॉक्टर यहां ले गए।


