43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी बजहा और पकरीहवा के संयुक्त नाका दल ने अलग-अलग स्थानों पर 30 बोरी यूरिया और 10 बोरी डी.ए.पी. खाद जब्त किया

Nizam Ansari

दिनांक 20.08.2023 को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी बजहा और पकरीहवा के संयुक्त दल द्वारा नाका के दौरान अलग-अलग स्थानों पर तस्करी के लिए ले जा रहे 30 बोरी यूरिया और 10 बोरी डी. ए. पी. खाद को जब्त किया I जानकारी देते हुए श्री शक्ति सिंह, कमांडिंग अधिकारी, 43वीं वाहिनी ने बताया कि हमें सुचना प्राप्त हुई कि सीमा स्तम्भ संख्या 554 के समीप महला गांव और अर्जुन पुर गांव के पास से खाद की तस्करी होने वाली है I सुचना प्राप्त होते ही सीमा चौकी बजहा और सीमा चौकी पकड़ीहवा से संयुक्त नाका दल सहायक उप निरीक्षक एम पंडित कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी विनोद कुमार सिंह, कैलाश हरिजन, शक्ति कुमार सिंह, सुधाकर प्रसाद चौरसिया आरक्षी अकबर, यादव सन्नी, इप्पली राजू और दलबी नारायण के साथ नाका दल सीमा स्तम्भ संख्या 554 के लिए चिन्हित दोनो गांवों के लिए रवाना हुई I प्रथम संयुक्त नाका दल महला गांव के समीप पहुँचने के उपरांत देखा कि एक तीन पहिया ऑटो भारत से नेपाल की ओर आ रहा है नाका दल द्वारा ऑटो को रोककर तलाशी लिया तो उसमे खाद पाया गया I नाका दल द्वारा ऑटो चालक से पूछा-ताछ किया गया तो उसने अपना नाम हजारी लाल (उम्र 24 वर्ष) पुत्र श्री शंभू, निवासी ग्राम दोहरिया खुर्द, पोस्ट- मकरोऊ, थाना- शोहरतगढ़ बताया साथ ही यह भी बताया कि वह खाद चिल्हिया से खरीद कर लाया है और नेपाल बेचने के लिए ले जा रहा है नाका दल द्वारा चेक किया गया तो ऑटो से 10 बोरी यूरिया और 10 बोरी डी.ए.पी. खाद बरामद हुआ I इसी क्रम में द्वितीय नाका दल अर्जुनपुर गांव के पास पहुंच कर देखा कि एक ऑटो भारत से नेपाल सीमा की ओर आ रहा है I नाका दल द्वारा उसे रुकने का इशारा किया तो चालक ऑटो छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन नाका दल द्वारा घेराव कर चालक को पकड़ लिया गया I और नाका दल द्वारा ऑटो को चेक किया गया तो उसमे 20 बोरी यूरिया खाद बरामद हुआ I चालक से पूछा-ताछ किया गया तो उसने अपना नाम इसार खान (उम्र 17 वर्ष) पुत्र श्री सवीर खान निवासी ग्राम- बगुलहवा, पोस्ट- मकरोऊ, थाना- शोहरतगढ, जिला- सिद्धार्थनगर बताया I और बताया कि वह यह खाद चिल्हिया से खरीद कर लाया है और इसे नेपाल में बचने के लिए ले जा रहा है I तत्पश्चात, संयुक्त नाका दल द्वारा प्राप्त कुल 30 बोरी यूरिया, 10 बोरी डी.ए.पी. खाद और 02 ऑटो को दोनो तस्करों सहित उचित कागजी कार्यवाही के उपरांत सीमा शुल्क कार्यालय, खुनवा को सुपुर्द कर दिया गया I
कमांडिंग अधिकारी श्री शक्ति सिंह ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l

error: Content is protected !!
16:01