Skip to content
Niyamtullah Kapilvastupost
सिद्धार्थनगर जिले के एक विद्यालय में लिपिक पद पर तैनात महिला अपने स्कूल के कर्मचारियों से इस कदर परेशान है कि उसे इंसाफ के लिए आत्महत्या तक की धमकी देनी पड़ रही है।
मामला जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज नौगढ़ का है। इस विद्यालय में 2001 से मृतक आश्रित के रूप में साधना त्रिपाठी की लिपिक पद पर तैनाती हुई थी। साधना त्रिपाठी ने अपने पदोन्नति के लिए आवेदन किया था। लिपिक साधना त्रिपाठी का आरोप है कि उनके पदोन्नत के विरुद्ध स्कूल के ही चपरासी अनूप कुमार चौबे ने फ्रॉड कर अपना पद परिवर्तन कर न्यायालय से स्टे ले लिया।
जिसकी शिकायत उन्होंने संबंधित विभागों में हर जगह की। साधना त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले की जांच जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कराई गई।उनके द्वारा लगाए गए आरोप सही पाये जाने पर ज़िले विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय के प्रबंधक को आदेशित किया कि वह अनुचर अनूप कुमार चौबे के खिलाफ समुचित धाराओं में स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कर निलंबन की कार्रवाई करें।
लेकिन अभी तक विद्यालय प्रबंधन ने इस फराड़ी अनुचर के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है। साधना त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन के क्रियाकलापों से परेशान होकर उन्होंने महिला आयोग को भी पत्र लिखा था महिला आयोग द्वारा 30 मार्च 2022 को जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर को मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई कर इस प्रकरण के निस्तारण के लिए कहा गया था |
बावजूद इसके अभी तक किसी भी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। सोमवार को अपने पति के साथ जिलाधिकारी से मिलने आई साधना त्रिपाठी के पति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से उनकी पत्नी का विद्यालय प्रबंधन द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है यह अनुचित है उन्होंने कहा कि उनके पास सारे आदेश होते हुए भी एक अनुचर को विद्यालय प्रबंधन क्यों बचा रहा है और अधिकारियों का आदेश न मानते हुए उनकी पत्नी का उत्पीड़न कर रहा है उससे वह और उनकी पत्नी बहुत आहत हैं।
उन्होंने कहा कि अगर एक हफ्ते के भीतर जिला अधिकारी द्वारा भी संज्ञान में लेकर उन्हें न्याय नहीं दिलाया गया तो वह अपने पत्नी के साथ कलेक्ट्रेट में आत्महत्या करने को बाध्य होंगे।
वही इस मामले में जिले के जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है संबंधित अधिकारियों को मामले में कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है हर स्तर से जो सही होगा वह कर न्याय दिलाया जाएगा।
error: Content is protected !!