Skip to content

nizam ansari
बढ़नी क़स्बा स्थित मुडिला मोड़ पर सोमवार को विश्वाकर्मा फ्लेक्स प्रिंटिंग एंड डिजिटल प्रिंटर्स का विधि विधान से हुवा उदघाटन |
उदघाटन अवसर पर शोहरतगढ़ बढ़नी तुल्सियापुर के सैकड़ों संभ्रांत लोगों ने इस अवसर पर पहुँच कर प्रोपरायटर दुर्गा प्रसाद को सुभ कामनाएं दीं |
उदघाटन अवसर पर शोहरतगढ़ स्थित डॉ अंसारी हॉस्पिटल के एम डी मो एजाज़ अंसारी ने कहा कि विश्वकर्मा प्रिंटर्स शोहरतगढ़ की यह दूसरी शाखा है शानदार प्रिंट क्वालिटी और हाई रेसोलुसन ग्राफिक्स डिजाईन के दम पर शोहरतगढ़ क्षेत्र सहित नेपाल में भी बहुत नाम और काम कमाया है |
आज अपने शानदार कार्य क्षमता के दम पर दुर्गा प्रसद ने अपनी दूसरी यूनिट का सुभारम्भ बढ़नी कसबे में किया है | मुझे विश्वास है वह अपने बेहतरीन हुनर और अच्छी प्रिंट क्वालिटी से बढ़नी क़स्बा सहित क्षेत्र में बेहतर सेवा देंगे और क्षेत्र के निवासियों को इटवा और तुलसीपुर अब नहीं जाना पड़ेगा |
उदघाटन अवसर पर विश्वकर्मा प्रिंटर्स के प्रोपरायटर दुरगा प्रसाद ने बताया कि उनकी मशीन अब तक की सबसे एडवांस्ड मशीन है चार कलर आप्शन पर प्रिंटिंग सुविधा बाज़ार भाव के अनुरूप देने की कोशिश है |
बताते चलें कि दुकान के मालिक दुर्गा प्रसाद ने लखनऊ में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया है और कई बड़े संस्थानों में वे जॉब पर भी रहे, प्रिंटिंग मशीन के तकनीकी समस्या के बारे भी जानकारी रखते हैं | 
विश्वकर्मा फ्लेक्स प्रिंटर्स की दूसरी यूनिट के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी सुनील अग्रहरी , राजू शाही , डॉ जमाल अहमद , अनिल अग्रहरी , बंशी , प्रथम प्रिंटर्स शोहरतगढ़ , अराध्या प्रिंटर्स शोहरतगढ़ , अम्बे प्रिंटर्स बढ़नी , सलमान hindi , ओजैर khan डॉ मक्की हसन आदि ने सुभकामनायें दीं |
error: Content is protected !!