जय माता दी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बच्चों में वितरण हुआ पाठ्य सामग्री

इसरार अहमद

मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर खुनियांव ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जोकइला में मंगलवार को जय माता दी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट सिद्धार्थनगर (रजि०) के संस्थापक मनोज अग्रहरि की अध्यक्षता एवं सचिव नितिन कुमार गौड़ के अगुवाई में सैकड़ों बच्चों में पाठ्य सामग्री – कापी, पेन, पेंसिल, रबड़, कटर, टाफी वितरण कर बच्चों का हौंसला बढ़ाया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रहरि ने कहा सामाजिक व धार्मिक कार्य कर रही हैं। आज जोकइला के नन्हे बच्चों में ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं के साथ पाठ्य सामग्री वितरण कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है क्योंकि यही बच्चे देश के भविष्य हैं।

संचालन सचिव नितिन कुमार गौड़ ने किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश कुमार दूबे, सहायक अध्यापक रमेश यादव, ट्रस्ट के संगठन महामंत्री अमित तिवारी, पिंटू आर्या, सर्व व्यवस्थापक राजकुमार धुरिया, मीडिया प्रमुख रामजीत कनौजिया, सरजू यादव, पिंकू मिश्रा, व्यवस्थापक कृष्णलाल चौरसिया, शिवम अग्रहरि, त्रिभुवन निषाद, राजेश गौड़ , बिफई निषाद, लवकुश ,रवि दुबे,अशोक निषाद,प्रेमनाथ, लवकुश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।