हेल्थ वेलनेस सेंटर पर सास, बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन

नवरंगी प्रसाद यादव

जोगिया सिद्धार्थनगर। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया अंतर्गत कटाहना हेल्थ वेलनेस सेंटर पर सोमवार को सास, बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें सीमित परिवार की अहमियत बताई गई तथा नव दंपति को शगुन किट प्रदान की गई। साथ ही आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया के अधीक्षक डॉ आशीष अग्रहरि के निर्देशन में कटाहना स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र पर आयोजित सम्मेलन में साल भर में चिह्नित नव दंपती को परिवार नियोजन की जानकारी दी गई। उन्हें शगुन किट भी दी गई। इस मौके पर 8 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें 8 बहुएं, 8 सास व 8 बेटे शामिल रहे। आशा कार्यकर्ता और एएनएम ने परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र से आठ से दस परिवारों से सास, बेटा और बहू को लेकर पहुंची थीं।
जिसमे मुख्य अतिथि डॉ आशीष कुमार अग्रहरी विशिष्ट अतिथि डॉ सूरज यादव, कटाहना की सीएचओ कंचन राव सहित सीएचओ सूरज मोदनवाल, सोनिका गुप्ता, मौहर, श्रीकांत राजपूत, एएनएम कंचन लता सिंह और उस क्षेत्र की सभी आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मौजूदगी रही।

error: Content is protected !!
22:43