दिव्यांग विद्यार्थियों का एक सितंबर से बनेगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र

सरताज आलम

समेकित शिक्षा के तहत स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे। इसके लियें जनपद के सभी 14 ब्लाक संसाधन केन्द्र पर एक से 23 सितंबर के बीच एक दिवसीय शिविर लगाया जायेगा।

बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि शासन की ओर से कक्षा एक से 12 तक में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों के प्रमाण-पत्र बनायें जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। चिकित्सकों की टीम द्वारा आंकलन करने के बाद मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनायें जायेंगे।

बच्चों को कैम्प में तीन फोटो और आधार कार्ड लेकर आना होगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0वी0के0 अग्रवाल की ओर से कैम्प में चिकित्सकों और स्टाफ की ड्यूटी तय कर दी गयीं है। जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) करुणापति त्रिपाठी ने बताया कि एक सितंबर को बीआरसी बांसी में कैम्प लगाया जायेगा।

इसके बाद बीआरसी बढ़नी में दो सितंबर, भनवापुर में पांच सितंबर, बर्डपुर में छह सितंबर, डुमरियागंज में आठ सितंबर, इटवा में 12 सितंबर, जोगिया में 13 सितंबर, खेसरहा में 14 सितंबर, मिठवल में 15 सितंबर, शोहरतगढ़ में 16 सितंबर, खुनियांव में 20 सितंबर, नौगढ़ में 21 सितंबर, लोटन में 22 सितंबर व उसका बाजार में 23 सितंबर को शिविर लगाया जायेगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post