स्व महादेव अमृत सरोवर सोहास खास में किसानो की आय बढ़ाने एवं जल सरक्षण मे सहायक बनेगा, उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम प्रधान सोनू यादव को मिला सम्मान

– ग्राम प्रधान सोनू यादव और खंड विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से एक पीपल का पौधा लगाया

– सोहास खास का अमृत सरोवर का गेट , सीढिया , पेड़ पौधे की रोपाई , वाल पेंटिंग आधुनिकिकरण की ओर अग्रसर है
————————————

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । विकास क्षेत्र उसका बाजार के ग्राम पंचायत सोहास खास मे सरकार और जनपद के अफसरों के मंशा के अनुरूप बने नवनिर्मित स्व: महादेव अमृत सरोवर जिले के लिए बना नजीर । उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम प्रधान श्रीश प्रताप उर्फ़ सोनू यादव को खंड विकास अधिकारी उसका बाजार एसएमएम मिश्र ने फुल माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मनित किया । सम्मान पाकर ग्राम प्रधान और समूर्ण गाव वासियों मे खुशी का माहौल ।

प्राप्त सूचना के अनुसार पिछले कुछ दिनों पहले खंड विकास अधिकारी मिश्र द्वारा ग्राम पंचायत सोहास खास का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मिश्र ने लोगों से बताया कि किसानों की आय बढ़ाने और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना की शुरुआत की गई है।

इस योजना के तहत किसानों को 50 हजार तालाब दिए जाने हैं। देश में बढ़ रहे जल संकट को देखते हुए सरकार द्वारा ये कदम उठाया गया है। चुंकि ग्राम प्रधान द्वारा निर्माण कार्य सरकार के मंशा के अनुरूप पाया गया ।

इसलिए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधान सोनू यादव के लिए एक सम्मान तो बनता ही है । जिसे मैने मूर्ति रूप दिया । मै अपने विकास क्षेत्र के सभी प्रधान गणो से ऐसे कार्य के लिए अपेक्षा रखता हूँ । जिससे के उन सभी प्रधानों को ससम्मान देने मे एक शुभ अवसर मिले । लोगों मे अच्छे कार्य करने मे ललक पैदा हो ।

उन्होंने आगे कहा कि ग्राम प्रधान श्रीश प्रताप उर्फ़ सोनू यादव ने सरकार और जिले के अफसरों के मंशा के अनुरूप अमृत सरोवर निर्माण और गेट , सीढीयाँ ,पेड़ पौधे की रोपाई , वाल पेंटिंग आदि से सु सोभित की ओर अग्रसर है । उन्होंने ऐसा कर जिले मे अपनी एक अलग पहचान बनाने मे और विकास खंड उसका का नाम रोशन करने मे कोई कोर कसर नही छोड़ी हैं ।

यही नही ग्राम पंचायत सोहास खास का अमृत सरोवर जिले के लिए आइना और एक नजीर के रूप मे जाना जायेगा । साथ मे पूरे ब्लॉक का नाम रोशन होता है । इसी क्रम मे ग्राम प्रधान सोनू यादव और खंड विकास अधिकारी संयुक्त रूप से एक पीपल का पौधा लगाया ।

इसी क्रम मे प्रधान संघ अध्यक्ष उसका बाज़ार व ग्राम पंचायत सोहास खास के प्रधान श्रीश प्रताप उर्फ़ सोनू यादव ने बताया कि यह सौभग्य् कि बात् है कि गाव कि सम्मानित अवाम हमे बड़े यकीन और विश्वाश के साथ मुझे अपना पहरेदार बनाया है । मै अपने जिम्मेेदारी के प्रति सजग और जवाब देह हूँ। इसमे किसी पर कोइ एहसान नही है । इसी कि मुझे जिमीदारे मिली है ।

प्रयास यही है और निकट भविष्य मे रहेगा । सरकार कि मंशा के अनुरूप और अवाम के हित के लिए कार्य करता रहूंगा । मुझे जो सम्मान मिला है उसमे सभी सम्मानित गाँव और बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद का प्रतिफ्ल् है ।

सम्मान समारोह के अवसर पर सचिव अखिलेश यादव , सचिव मुकेश कुमार , अच्छे लाल , ब्लॉक टीए शरद चंद्र ट्रिपाठी , विकास कर्मी गण ,लवकुश ,प्रधान लक्ष्मम्न पुर उमेश पांडेय , अकाउंटेंट , ग्राम प्रधान गगाधरपुर , उमेश पटेल , गौतम यादव , ईश्वर गौड़ , राम करण राम , निजामुद्दीन सहित आदि ग्रामीणों और कर्मचारियों कि मौजूदगी रही ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post