शोहरतगढ़ – सेन्ट थामस स्कूल मे धूमधाम से मनाया गया ओनम एवं रक्षाबंधन त्यौहार

indresh tiwari

नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के टीचर्स कालोनी गड़ाकुल मे स्थित सेन्ट थामस स्कूल मे मंगलवार 29 अगस्त को केरल का प्रमुख त्यौहार ओनम और पूरे भारत मे मनाये जाने वाला त्यौहार रक्षाबंधन बडे धूमधाम से उत्सव के रूप मे मनाया गया।

कार्यक्रम मे स्कूल के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति किया गया कार्यक्रम मे कार्ड मेकिंग कम्पटीशन, फ्लावर कारपेट कम्पटीशन बच्चो द्वारा कराया गया। जिसमे जूनियर सेक्शन मे प्रियांशी तथा प्राइमरी सेक्शन मे पूनम गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बुशरा फातिमा,महाम ने द्वितीय तथा अस्फिया, सृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष शोहरतगढ पंकज कुमार पाण्डेय ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुति को लेकर स्कूल के बच्चों , प्रिन्सिपल, अध्यापक, सभी लोगो की प्रशंसा की ।

सेन्ट थामस के. जी. पी. ए.ट्रस्ट के संस्थापक गंगाधर पाणिक्कर, इन्दिरा पाणिक्कर, प्रधानाचार्य डा0 सिन्नी पाणिक्कर, प्रबन्धक गिरीश पाणिक्कर, वरिष्ठ अध्यापक सुधीर दत्त ने कार्यक्रम को संबोधित किये। कार्यक्रम मे स्वर्णिम, साक्षी, प्रियांशी, अन्नया और अनुष्का ने मनमोहक प्रस्तुति दी।

इस दौरान ताइक्वांडो के प्रशिक्षक के साथ स्कूल की शिक्षको मे सिम्मी खान, आंचल,प्रियंका, सहाना, संगीता तिवारी, सचिन, रियाज अहमद आदि के साथ स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
08:57