पीस पार्टी मुखिया डॉ अयूब ने डॉ अंसारी परिवार से की मुलाकात
संजय पाण्डेय
शोहरतगढ़ / सिद्धार्थ नगर
कस्बे के मशहूर डॉ अंसारी साहब के इन्तेकाल के बाद पीस पार्टी के मुखिया डॉ अयूब अंसारी ने आज रविवार शाम परिवार के लोगों के साथ बैठ घंटों चर्चा की परिवार का हाल जाना और परिवार को सब्र से काम लेने की बात कही । पीस पार्टी मुखिया आज़ शाम 6 बजे मरहूम डॉ हिफजुर्रहमान अंसारी साहब(डा0.अंसारी) के आवास पर उनके परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त करने अपने पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष ओबैद खान , अब्दुस्सबूर , सलाम चायवाला के साथ शोहरतगढ़ आवास पर पहुँचे।
बहरहाल पीस पार्टी के मुखिया के आने के दो मतलब निकाले जा रहे हैं दूसरा यह कि पीस पार्टी को मजबूत भरोसेमंद कैंडिडेट के रूप में डॉ सरफ़राज़ अंसारी को देखना भी है । सूत्रों के अनुसार सब कुछ ठीक रहा तो नेता सरफ़राज़ अंसारी शीघ्र ही पीस पार्टी के बैनर तले चुनावी ताल ठोंक सकते हैं। बात चीत के दौरान परवेज अख्तर अंसारी , प्रोफेसर मो इमरान अज़ीज़ , मोनू , मो रियाज़ , डॉ मो सेराज , फखरे आलम , मिस्टर मेराज , फजलुर्रहमान अंसारी ,इंजीनयर एज़ाज़ अंसारी , नवाब खान , नूर आलम , शाहिद अंसारी , सलमान इद्रीशी , छोटे आका आदि उपस्थित रहे।