विकास खण्ड नौगढ़ – सचिव पर ग्राम वासियों के प्रताड़ित करने का आरोप कार्यवाही नहीं होने पर ग्राम प्रधान ने स्तीफा देने को कहा , सचिव पर पैसे मांगने का आरोप परिवार रजिस्नटर की नक़ल देने के लिए कई बार दौड़ाया दरखास के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं डी एम ने जाँच कर कार्यवाही का दिया भरोषा

kapilvastupost 

जिले में आये दिन किसी न किसी समस्या के चलते जनता और अधिकारियों के बीच खींच तान चलती रहती है कभी किसी की जमीन को लेकर तो कभी किसी की परिवार की तो कभी किसी काम के संबंध में पैसे लेने की बात को लेकर जिले के अधिकारी सुर्ख़ियों में बने रहते हैं |

ऐसा ही एक मामला जिले के नौगढ़ विकास खंड के अंतर्गत ग्राम सभा रसूलपुर का भी है जहाँ रहने वाले ग्राम सभा निवासी एक व्यक्ति ने ग्राम पंचायत सचिव के ऊपर पैसे लेने का आरोप लगाया पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि अपने भाई के परिवार रजिस्टर नकल के लिए सचिव के पास प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन नकल देने के लिए कई बार दौड़ाए थक हार के तहसील दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिया |

लेकिन कोई सुनवाई नही हुई जब दुबारा सचिव के पास गए तो उन्होंने पैसे की मांग की जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की लेकिन कोई हल नही निकला इस संबंध में ग्राम प्रधान ने बताया कि पूरे ग्राम सभा के साथ साथ प्रधान खुद सचिव से पीड़ित है |

ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की अगर सचिव के खिलाफ कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो अपने पद से त्याग पत्र देंगे इस संबंध में जिकाधिकारी संजीव रंजन के कहा कि सचिव के ऊपर पैसे लेने की बात अगर सही है तो जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी साथ ही ग्राम प्रधान को स्तीफा नही देना पड़ेगा सचिव के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।