खुनियांव – एक तरफ 5 G की सेवा एक तरफ सडकों की दुर्दशा , 5 G से उड़कर जाएगी जनता या सड़क पर चलकर

मधवापुर से मिश्रौलिया मधवापुर चेतिया मार्ग पर आवागमन बहुत दुखद स्थिति में है मधवापुर से चेतिया दूरी सात किलोमीटर है लेकिन यात्रा में सात जनम लग जाते हैं जनता जनार्दन की जय

अब्दुर्रहमान शाह

खूनिया ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम गौरडीह में मुख्य सड़क से मदरसे तक जाने वाले रास्ते पर नाली का सही निर्माण न होने के कारण जल निकासी अवरुद्ध है।

इससे गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है जिससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन के लिए लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है। पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भए सता रहा है।

इससे लोगों में रोश गहराता जा रहा है। सड़क पर ठीक तरीके से नाली न बनने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। महीनों से नाली जाम है इससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है|

मुहल्ला निवासी गुलाम मुस्तफा कमाल जाकिर अली मो हुसैन नौशाद चौधरी महफूज आलम आदि लोगों ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवागमन में दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है। वे गंदे पानी के बीच से आने-जाने को विवश है।

बारिश होने पर स्थित और भी खराब हो जा रही है पानी से बदबू आने से संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। इससे हम लोग परेशानी खेलने के लिए विवश है। इस गांव में सफाई कर्मी नजर नहीं आ रहे हैं।

आपको बताते चलें कि खुनियांव ब्लॉक का बहुत बड़ा गांव है गौरडीह से बड़ा गांव आपको इस ब्लॉक में जल्दी नहीं मिलेंगे इस गांव में 12 टोला है और 12 टोला में मिलकर कम से कम 4 सफाईकर्मी चाहिए लेकिन वर्तमान में जो सफाई कर्मी है वह बराबर साफ सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

सरकार सफाई अभियान चला रही है लेकिन उसके बावजूद भी सफाई कर्मी इस अभियान के खिलाफ चल रहे हैं। यदि ऐसा ही रहा तो लोगों को एक स्थान से दुसरे स्थान तक उड़कर आना जाना पड़ेगा |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post