Skip to content
Democrate
जनपद सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी. के अग्रवाल का प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक से पैसे के लेनदेन का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार का पर्दाफ़ाश हो गया है । साथ ही जाँच प्रक्रिया के नाम पर अस्पताल संचालकों को लूटने का भी पर्दाफाश हो गया है |
यही नहीं जिन अस्पतालों में कागजात की कमी थी उनसे तो हलकी वसूली हो रही है पर जिन अस्पतालों में मरीज की मौत हुई है उनका क्या हाल होगा यह बताने की जरूरत नहीं है कि स्वस्थ्य सेवा में जितना बड़ा मर्ज होता है उसी के हिसाब से इलाज का खर्चा भी आता है |
स्वास्स्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए चलाये जा रहे मानक विहीन अस्पतालों की जाँच के नाम पर जो खेल खेला जा रहा है वह किसी से छुपा नहीं है |
स्वास्थ्य सेवाओं के कड़े मानकों को पूरा कर पाने में बडे से बड़ा अस्पताल भी कहीं न कहीं कमजोर ही दीखता है जिसका फायदा सी एम ओ और उनके कारिंदे उठा रहे हैं |
शोहरतगढ़ विधानसभा के विधायक vinay वर्मा ने इस वीडियो की सत्यता की जाँच तथा भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी या कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने की मांग की है । विधायक ने कहा नहीं तो ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा और क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होता रहेगा।
विधायक vinay वर्मा ने उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री Brajesh Pathak को सूचित किया है कि आये दिन ऐसे कारनामे क्षेत्र में होते रहते हैं, हमे क्षेत्र की जनता द्वारा हमेशा से शिकायत मिलते रहती है।
माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी से उक्त विषय को संज्ञान में लेते हुए दोषी पाये जाने वाले अधिकारी की तत्काल निलंबन सुनिश्चित करने का अनुरोध करता हूँ। जिससे जनपद से भ्रष्टाचार उन्मूलन हो सके तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के ज़ीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार नीति को सार्थक बनाया जाये।
मुख्य चिकित्साधिकारी का प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक से पैसे के लेनदेन का जो वीडियो वायरल है । वीडियो में मुख्य चिकित्साधिकारी पैसे लेकर काम करने की बात कर रहे कबूल। अवध हॉस्पिटल के संचालक से पहले ले चुके थें डेढ़ लाख रुपए ।
हॉस्पिटल सीज होने के बाद पुनः खुलने के लिए हुई थी डील । वाइरल वीडियो में मुख चिकित्साधिकारी कर रहे थें और पांच लाख की डिमांड।। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का बताया जा रहा वायरल वीडियो। वीडियो में सीएमओ खुद कबूल रहे पैसा लेने की बात।
error: Content is protected !!