Skip to content
kapilvastupost
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद के संघर्षशील व युवा चेहरा डा0 धीरेन्द्र यादव को समाजवादी पार्टी के सिद्धार्थनगर के जिला उपाध्यक्ष पद पर इस आशय के साथ नियुक्त किया है की पार्टी के विचारो और नीतियों को जन-जन तक पहुंचायेंगे तथा संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।
इस मनोनयन पर खुशी जाहिर करते हुये डा0 धीरेन्द्र यादव ने कहा की राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझ जैस छोटे कार्यकर्ता को पार्टी में जिला उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिया है, निश्चित तौर पर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाऊंगा तथा पार्टी ने जिस विश्वास के साथ पुन संगठन में जो जिम्मेदारी दी है उसे बखूबी निभाउंगा और मिशन 2024 को फतह करने में कोई कोर-कसर नहीं छोडूंगा।
डॉ धीरेन्द्र ने कहा की पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओ को सम्मान दिया जायेगा। संगठन को गतशील बनाकर बूथ तक जो कमियों है उसे को दूर किया जायेगा।
डा0 धीरेन्द्र यादव को जिला उपाध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालो में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालजी यादव, पूर्व स्पीकर माता प्रसाद पाण्डेय, डुमरियागंज की विधायिका श्रीमती सैयदा खातून, पूर्व राज्यसभा सांसद आलोक तिवारी, प्रदेश सचिव अजय चौधरी, पूर्व विधायक अनिल सिंह, पूर्व विधायक विजय पासवान, पूर्व ब्लाक प्रमुख उग्रसेन प्रताप सिंह, इन्द्रासना त्रिपाठी, चिन्कू यादव, मोनू दूबे, मो0 जमील सिद्दीकी, बांसी नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा, मो0 इदरीश पटवारी, अनूप यादव,
सपा महासचिव कमरूजमा खान, जुबैदा चौधरी, सुरेश यादव, सत्यनन्द, वीरेन्द्र तिवारी, जोखन चौधरी, मुरली मिश्रा, हरिनारायण यादव, एस0के0 मेहंदी, गुड्डू सिंह, नगेंदर चौबे, जिला पंचायत सदस्य अनीता दिवेदी, रमजान अली, विजय यादव
उर्फ पहलवान, राम सेवक लोधी, अबुल कलाम आजाद, अबू बकर, अल्ताफुर्रहमान, सुभांगी दिवेदी, जुनैद आलम, बबलू खान, जावेद महतो, अयोध्या साहू, अतीकुर्रहमान, अनीस मालिक, रामू यादव, विष्णु उमर, अम्बिकेश श्रीवास्तव, जे0पी0 यादव, जावेद अहमद, कौसर अज़ीम सहित अन्य लोगों ने बधाई दिया।
error: Content is protected !!