बढनी – गाड़ी मोड़ते ही पिछला टायर हुवा पंचर गाड़ी पलटने से दो गंभीर रूप से घायल तीन को आई मामूली चोट

nizam ansari 

बढ़नी सिद्धार्थ नगर । शनिवार की सुबह को बढ़नी से ढेबरुआ की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर दुधवनिया बुजुर्ग डिहवा के पास पलट गई , प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्राइवर सहित कुल पांच लोग कार में सवार थे आसपास के गांव वालों ने पहुंचकर कार का शीशा तोड़कर सभी लोगों को बाहर निकाला जिसमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल थे , तीन लोगों को मामूली चोटे आई थीं।

शनिवार को मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया , सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बढ़नी सभा शंकर यादव पहुंचकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी पर पिंटू का जो की महुआ कला निवासी थाना गोल्हौरा का इलाज करवाया तथा गंभीर रूप से घायल दीपू को चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

चालक रामनाथ ने बताया कि बढ़नी की तरफ से जैसे ही सरयू नहर पुल से नीचे उतरे विपरीत दिशा की तरफ से बोलेरो गाड़ी आ रही थी जैसे हमने बाए स्टेरिंग को काटा पिछले टायर में हवा कम होने के कारण गाड़ी पलट गई।

इस संबंध में चौकी इंचार्ज बढ़नी ने बताया कि कार में सवार लोग बढ़नी से ढेबरुआ की तरफ जा रहे थे जैसे ही सभी नहर का पुल पार किए पिछला टायर पंचर होने की वजह से गाड़ी पलट गई जिन लोगों को चोट लगा था उनका इलाज करवाया गया गंभीर चोट जिन्हें लगा था उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
21:11