शोहरतगढ़ विधायक ने विधानसभा अंतर्गत चल रहे अस्पताल और क्लिनिक की मांगी सूचना जवाब मिला सिर्फ पांच अस्पतालों का

kapilvastupost

शोहरतगढ़ विधान सभा अंतर्गत स्वाथ्य सेवा क्षेत्र में काम कर रहे निजी अस्पतालों से सम्बंधित सूचना की जानकारी मांगी गयी थी जिसके जवाब में उन्हें शोहरतगढ़ में संचालित अस्पतालों की सूचना भेजी गयी जवाब देखकर विधायक vinay वर्मा अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं |

उन्होंने सूचना को साझा करते हुवे रिपोर्टर को बताया कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में कल दिनांक 03.09.2023 को मेरे द्वारा शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में संचालित अवैध अस्पतालों के संबंध में गत दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए कार्रवाई के संबंध में जानकारी हेतु आपको प्रेषित पत्र का आपके द्वारा आज पत्र मेरे पास भेजा गया है।

पत्र का अवलोकन करने के बाद पता चला कि हमने पूरे शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जानकारी आपसे मांगी थी लेकिन आपने केवल शोहरतगढ़ बाजार में संचालित अस्पतालों की जानकारी हमें दिया है।

जबकि विधानसभा क्षेत्र में पूरा शोहरतगढ़ व बढ़नी ब्लाक और जोगिया,नौगढ़ व इटवा ब्लाक आंशिक रुप से शामिल हैं। इसलिए मुझे बढ़नी व शोहरतगढ़ ब्लाक के पूरे क्षेत्र और जोगिया,नौगढ़ व इटवा ब्लाक के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शामिल क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध अस्पतालों के खिलाफ आपके विभाग द्वारा किए गए कार्रवाई की सूचना लिखित रूप से दी जाए।

इसके अलावा शोहरतगढ़ बाजार में संचालित अजन्ता हास्पिटल एवं फ्रैक्चर क्लीनिक के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमे की एफआईआर कापी आपने संलग्न किया है उसका भी अवलोकन हमारे द्वारा किया गया।

जिसमें हास्पिटल के प्रबंधक के ऊपर लगी धाराएं न्यायसंगत नहीं है।हास्पिटल द्वारा लापरवाही से किसी भी मरीज की जान ले ली जाए और उसके प्रबंधक पर धाराएं भी ठीकठाक न लगें,तो अवैध अस्पतालों का संचालन करने वालों के हृदय में कानून के प्रति भय कहां पैदा होगा।

वह कुछ दिन बाद पुनः अस्पताल का नाम परिवर्तित कर अपने गैरकानूनी धंधे को शुरू कर देंगे।

अतः आपसे अपेक्षा है कि पहले तो पूरे शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में संचालित अवैध अस्पतालों के खिलाफ गत दिनों आपके विभाग द्वारा किए गए कार्रवाई की सूचना हमें दी जाए और अपनी लापरवाही से मरीजों की जान लेने वाले अस्पताल संचालकों के खिलाफ सुसंगत व कड़ी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की व्यवस्था आपके द्वारा की जाए।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post