बिना डीएल व नम्बर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रहे हैं ई.रिक्सा बढ़ा रहे जाम की समस्या

शाहनवाज [गेस्ट ]

बढ़नी सिद्धार्थनगर। बिना डीएल व रजिस्ट्रेशन के सड़कों पर सवारियों ढो़ना कानूनन जुर्म है। इसके बावजूद भी नगर पंचायत बढ़नी में कई जगहों के ई.रिक्शा चालक बढ़नी मैं पहुंच जाते हैं जैसे नौगढ़, शोहरतगढ़, इटवा, ढ़ेबरुआ त्रिलोकपुर, पचपेड़वा , तुलसीपुर, आदि जगहों से सवारियां भरकर बढ़नी मालगोदाम के पास लगभग 70-80 ई.रिक्शा जाम लगा कर खड़ी रहती है|

उसके बाद बढ़नी मार्केट में सैकड़ों रिक्शा सड़कों पर खड़ी रहती  है। जिससे बढ़नी मार्केट में जाम की समस्या बढ़ जाती है इसके बावजूद हटने का नाम नहीं ले रहे हैं परन्तु पुलिस के सामने से ही तमाम ऐसे ई.रिक्शा गाडियां हैं, जो बिना रजिस्ट्रेशन व नम्बर प्लेट के सवारियां भर रही है।

बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर वाला वाहन चलाना भी एक अपराध है केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम के तहत पंजीकरण के बिना वाहन चलाने की अनुमति नहीं देते हैं यहां तक कि एक लिखवाकर गाड़ी चलाना भी अपराध है कि श्रेणी में आता है |

आमतौर पर सड़कों पर दुर्घटना के कई मामले मे बिना नम्बर वाले वाहन की संलिप्त सामने आयी है ऐसे वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए परिवाहन विभाग को अभियान चलाकर कारवाई करने की जरूरत है।