सिद्धार्थनगर- सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान नगर पंचायत बढ़नी में सीएचसी के संचालन हेतु किराये पर भवन लेकर संचालित कराये जाने का निर्देश

विधायक विनय वर्मा के लगातार पैरवी और प्रयास के कारण बढ़नी वासियों की वर्षों पुराणी मांग पर नगर पंचायत बढ़नी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किराये के भवन में चालू कराये जाने का निर्देश |

kapilvastupost 

मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा/जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा की गयी समीक्षा बैठक के उपरान्त की गयी कार्यवाही की समीक्षा बैठक सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव ने मा0 जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा की गयी समीक्षा बैठक के उपरान्त की गयी कार्यवाही के बारें में जानकारी चाही गयी।

मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव को जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय क्षेत्रों में जल जमाव वाले क्षेत्रों में जल निकासी हेतु पम्पसेट की व्यवस्था जल निकासी हेतु की गयी है। फांगिग कराया जा रहा है। पालीथीन के प्रयोग के रोकथाम हेतु कार्यवाही की जा रही है।

सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव ने निर्देश देते हुए कहा कि खाली जगह पर वृक्षारोपड़ करायें। इसके अलावा समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कूड़ा सड़क के किनारे न गिरायें। चयनित स्थान पर ही कूड़ा डालें।

नगर पंचायत बढ़नी में सीएचसी के संचालन हेतु किराये पर भवन लेकर संचालित कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में पंजीकृत 1930000 छात्र/छात्राओं के बैंक खाते धनराशि रू0 16.07 करेाड़ डीबीटी के माध्यम से प्रेषित किया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालयों में अधिक वृक्षारोपड़ कराया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव को जानकारी देते हुए बताया कि आश्रम पद्धति विद्यालय में शिक्षको की कमी को दूर करने के लिये संविदा पर शिक्षक रखने की प्रक्रिया चल रही है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि विद्यालय में 404 छात्रायें पंजीकृत है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु सीएचओ/आयुष्मान मित्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोटेदार आदि के सहयोग से बनाया जा रहा है।

इसके अलावा पीएचसी नौगढ़ का भवन जर्जर है नये भवन हेतु प्रस्ताव शासन में प्रेषित किया गया है। जनपद में एई के 35 केस तथा जेईएस0 का 01 केस जनपद में वर्ष 2023 में प्राप्त हुआ है।

सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव ने जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत तथा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा जल जमाव न होने पायें।

नियमित साफ-सफाई व्यवस्था करायें। लोगों को साफ-सफाई हेतु जागरूक करें। शौचालय का प्रयोग करें। प्रचार्य मेडिकल कालेज ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत 42 चिकित्साधिकारी के सापेक्ष 15 चिकित्साधिकारी कार्यरत है।

300 बेड का हास्पिटल तैयार है। फर्नीचर उपकरण का क्रय प्रक्रियाधीन है। उप कृषि निर्देशक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जनपद में 16 हजार हेक्टेयर में काला नमक की खेती की गयी है।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में खाद की कमी नही है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि काला नमक चावल हेतु काला नमक निर्यातक बोर्ड का गठन किया गया है।

अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 (प्रा0ख0) ने बताया कि जनपद में गड्ढा मुक्ति हेतु 5.96 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है जिसके लिये टेण्डर प्रक्रियाधीन है।

डिप्टी आरएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 109 क्रय केन्द्र बनाये गये है। सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव ने निर्देश दिया कि पहले ही निरीक्षण कर लें जिन केन्द्रों पर पिछले वर्ष कम खरीद वाले केन्द्रों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 योगेन्द्र लाल भारती, एसओसी मेघवरण, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड आर0के0सिंह, ड्रेनेज खण्ड आर0के0नेहरा, तथा अन्य सम्बधित अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post