बच्चों ने केक काटकर पूर्व राष्ट्रपति डा0 राधाकृष्णन का मनाया जन्मदिन सेन्ट थामस, पीपीएस पब्लिक शारदा पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

kapilvastupost 

नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के गड़ाकुल स्थित सेन्ट थामस इंग्लिश स्कूल , पीपीएस स्कूल , शारदा पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में बच्चों ने शिक्षक व विद्यार्थी का भी किरदार किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के प्रबन्धक व शिक्षकों ने डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया व उनकी जीवनी के बारे में बच्चों को बताया।

देश के पूर्व राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों ने केक काटकर मनाया।

इस दौरान विद्यालय के प्रबन्धक गिरजेश पनिक्कर, पाटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव, निजाम अहमद एवं प्रधानाचार्य दर्शिनी गिरजेश पनिक्कर, सूर्यकान्त उपाध्याय, अरविन्द अग्रहरि, मुख़्तार आलम ने डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने एक शिक्षक से देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति बनकर अपनी काबिलियत को साबित किया तभी से उनके जन्मदिन को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

वहीं इस दौरान सेन्ट थामस स्कूल के प्रबन्धक एवं प्रिंसिपल ने
शिक्षण प्रतियोगिता के तहत प्रथम पुरस्कार आफिया उस्मानी, द्वितीय पुरस्कार शाहीन परवीन एवं तृतीय पुरस्कार आदर्श त्रिपाठी को गिफ्ट देकर उत्साहवर्धन किया गया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post