Skip to contentnizam ansari
बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में लिए तैयार रहे सरकार चुनाव कभी भी करवा सकती है पार्टी पदाधिकारी गांव गांव जा कर बहन जी के सरकार में कि ये गये जनकल्याण कारी कामों को बताने की काम करे
उक्त बातें बसपा जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने बाँसी विधानसभा के बहादुरगंज सेक्टर मे कैडर कैम्प के दौरान कही उन्होंने कहा कि देश प्रदेश में चल रही योगी मोदी की सरकार गरीबों मजदूरों दलितों अल्पसंख्यक विरोधी हैं भाजपा सरकार केवल बड़े उद्योग पतियों की फ़ायदा पहुंचाने में लगी है सर्व समाज का सम्मान व गरीबों की भलाई केवल बसपा व बहन जी के सरकार मे होगा|
बैठक को संबोधित करते जिला महासचिव मुनीराम राजभर ने कहा की लोकसभा के चुनाव में एक एक ओट बसपा के हाथी वाले खाने का बटन दबाने की जरूरत है तभी सर्व धर्म के गरीबों का भला होगा|
बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव महताब अहमद व संचालन विधानसभा अध्यक्ष चंद्र बहाल गौतम ने किया
बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी विनोद कुमार राव अशीस कुमार गौतम मोहम्मद कैफ सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
error: Content is protected !!