बढनी – सिसवा उर्फ शिवभारी में खलिहान की भूमि से एसडीएम प्रदीप कुमार ने राजस्व टीम के साथ अवैध कब्जा हटवाया

kapilvastupost 

तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़़ के सिसवा उर्फ शिवभारी में खलिहान की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा स्थायी व अस्थायी कब्जा किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर तहसील प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण खाली करवाया गया। तहसील प्रशासन की यह कार्रवाई क्षेत्र में पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा‌।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के सिसवा उर्फ शिवभारी में खलिहान की भूमि गाटा संख्या 342 का 1.6192 हेक्टेयर पर कुछ लोगों द्वारा स्थायी व अस्थायी कब्जा किये जाने की सूचना एसडीएम को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होने पर एसडीएम प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में तहसील प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण खाली करवाया गया।

इस दौरान राजस्व निरीक्षक राम चन्द्र प्रसाद, क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप शुक्ल, लेखपाल दिवाकर चौधरी, लेखपाल धर्मेंद्र यादव, लेखपाल आरपी यादव व ढ़ेबरुआ थाने की पुलिसफोर्स भी मौजूद रहीं। तहसील प्रशासन की उक्त कार्रवाई द्वारा क्षेत्र में पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा‌।

वहीं इस सम्बन्ध में शोहरतगढ़ एसडीएम प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा होने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद राजस्व टीम गठित कर अतिक्रमण हटवाया गया।

error: Content is protected !!
07:26