📅 Published on: September 7, 2023
डुमरियागंज पहुंच कर तिराहे पर स्थिति डा.भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
– वक्त को बेनूर बना देता है ए वक्त , रैली के माध्यम से जनपद मे एहसास कराई अपनी शक्ति , कार्यकर्ताओं का दिखा जन सैलाब – अमर सिंह
जाकिर खान / निजाम अंसारी
सिद्धार्थनगर । सविधान पर खतरा मंडरा रहा है । सविधान ने हमे अधिकार दिया है ।
आर एस एस और भाजपा की सरकार सविधान को कुचल कर खत्म करना चाहती है
सर्व विदित है की भाजपा ने का कभी भी सविधान और तिरंगे का सम्मान नही किया ।
। संविधान का राज चलेगा। सारा बहुजन साथ चलेगा । वोट हमारा राज तुम्हारा अब नही चलेगा । बहुजन परिवर्तन चाहती है । समाज जब तक शिक्षित नही होगा । संघठित नही होगा तब तक अधिकार नही मिलेगा ।
हमे हर अधेरे के खिलाफ एक ऐसी शक्ति पैदा करनी है जो अंधेरी क्ष्टा रूपी भाजपा को को हटानी है । हमारे सब्र का इम्तिहान मत लो । हम गरीबों से जो उलझेगा वो बर्वाद हो जायेगा ।
उक्त बातें गुरुवार को इटवा तहसील मे स्थिति माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज प्रांगण मे भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक शोहरतगढ़ चौधरी अमर सिंह जनपद सिद्धार्थनगर के तत्वधान मे “सविधान बचाओ ,आरक्षण बचाओ ” संकल्प यात्रा रैली के मौके पर आयोजित मुख्य अतिथि व भीम आर्मी चीफ . आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्र शेखर आजाद ने कहा ।
यही नही संकल्प रैली का आगाज हो चुका है ।
।।
म?
———
चौधरी अमर सिंह
——————————
। चौधरी अमर सिंह ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि डुमरियागंज समंत वादियों के कब्जे है । इसे भीम आर्मी के युवाओं को कब्जा बे दखल करना होगा । एक अंतर्राष्ट्रीय जगत मे देश का नाम् रोशन करने वाली बहन को भाजपा ने अपने अहंकार के सामने न्याय नही दिया । शर्म है ऐसे फेकू प्रधान मंत्री पर ।
आज गुरुवार को भीम आर्मी की संकल्प रैली
75 किलोमीटर चल कर इतिहास रच दिया है । ऐसी संकल्प रैली रूलिंग पार्टी ने कभी नही किया । जरूर परिवर्तन होगा । इसका आगाज हो गया है । एक सेर के माध्यम से भाजपा को संदेश दे गये चौधरी अमर सिंह । ” वाक्त् नूर को बेनूर बना देताहै । वक्त हुजूर को खजूर बना देता है। वक्त कि कद्र कर ए कोएले
वक्त ऐसा है जो कोहनूर बना देता है “।
इसी क्रम मे भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष आकिब अंसारी सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया ।
———————————
जिला मुख्यालय स्थिति बीसएसए ग्राउंड पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया । तत्पश्चात जिला मुख्याल्य् से सनई , जोगिया , सुपा , सोनखर , रानीगंज बांसी , मिठवल पथरा बाजार , कोनकटी खरकटी , औराताल , सोनहटी , बौदौला , डुमरियागंज मुख्य तिराहे पर पहुंचते ही आजाद काफिले का शानदार स्वागत हुआ ।
इसी क्रम मे डुमरियागंज तिराहे पर स्थिति डा.भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । उसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए यात्रा व रैली का संकल्प लिया । कार्यक्रम का संचालन दान बहादुर चौधरी ने किया । इसी कार्यक्रम मे सलीम और नईम इटवा ने आजाद को शाल भेंट की ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्षता भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र भारती ,
संचालन शिव चंद्र भारती जिला उपाध्यक्ष भीम आर्मी सिद्धार्थनगर रहे । शिव कुमार ,मानस् राय , विश्वकर्मा , बृजेश यादव , अरबाबूल हक, जिला प्रभारी जितेंद्र राणा , केशव यादव , डा.मोहम्मद यूनुस, जिलाध्यक्ष राजेंद्र भारती,
मासूम अली राइनी, अबू आस कमर, नुरुल हुदा अंसारी,रमेश चौधरी, प्रभु नाथ गौतम, दिलीप कुमार,राजेश राव,अभय कुमार भारती,शाकिर अली सहित हजारों कार्य करता माजुद रहे ।