सीएमओ सिद्धार्थनगर पर कार्रवाई नही हुआ तो सपा करेगी आन्दोलन -सपा नेता चिन्कु यादव

Nizam Ansari

सिद्धार्थनगर जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चिंकू यादव का बयान।
सीएमओ सिद्धार्थनगर बीके अग्रवाल के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के साक्ष्य के बाद अगर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सपा के लोग करेंगे आंदोलन।
चिंकू यादव ने पूरे जिले के साथ डुमरियागंज स्तिथ सीएचसी बेवा के अधीक्षक डॉक्टर श्रवण त्रिपाठी पर भी सीएमओ के साथ मिलकर हर मामले में रिश्वत लेने के लगाए गंभीर आरोप।
डुमरियागंज के बेवा सीएचसी पर अभी हाल में हुई आशा की भर्ती में 1 लाख से 80 हज़ार रुपए तक घूस लेने का भी लगाया आरोप।
आरोप के इस मामले के साथ अभी हाल ही में वायरल हुई रिश्वत के लेनदेन के वीडियो पर सीएमओ बीके अग्रवाल और उनके अधीनस्थ नोडल अधिकारी एम एम त्रिपाठी और डिप्टी सीएमओ बीएन चतुर्वेदी पर जल्द से जल्द विभागीय कार्रवाई करने की की मांग।