📅 Published on: September 8, 2023
kapilvastupost
बाँसी- देश प्रदेश मे हो रहा गरीबों मजलूमो दलितों पर अत्याचार केवल बसपा की सरकार मे बहन मायावती रोक सकती है भाजपा सरकार में है अपराधियों का बोल बाला है
उक्त बातें बसपा जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने बाँसी विधानसभा के चेतिया सेक्टर मे कार्यकर्ता बैठक के दौरान कहते हुए कहा की वर्तमान भाजपा सरकार मे अल्पसंख्यक दलितों पिछड़ों सर्व समाज के गरीबों पर दबंगों द्वारा अत्याचार किया जा रहा सरकार बेबस हो कर देख रही है महगाई चरम पर है गरीब गरीब हो रहा है अडानी अम्बानी के हाथों देश को बेचा जा रहा है|
बैठक को संबोधित करते से जिला सचिव महताब अहमद ने कहा कि सर्व धर्म व जाति के गरीबो की सुरक्षा केवल बसपा की सरकार मे समभौ है आने वाले दिन मे बसपा को मजबूत करने के लिए बूथों पर काम करे कार्यकर्ता |
बैठक का संचालन विॆधानसभा अध्यक्ष चंद्र बहाल व अध्यक्षता विनोद कुमार राव ने किया बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद कैफ झागुर प्रसाद भीमराव अम्बेडकर विजय कुमार अशीस कुमार गौतम रामनयन आनन्द सहित अन्य लोग मौजूद रहे।