मिठवल– ग्राम पंचायत सचिवालय पर लटक रहे ताले, इधर उधर परेशान हो रही जनता

महेन्द्र कुमार गौतम

शासन की मंशा के अनुरूप निर्माण हुए ग्राम पंचायत सचिवालय पर लटक रहे ताले ये और उसपर नियुक्त पंचायत सहायक की लापरवाहियों से आम जनता के लिए विभागीय और शासकीय योजनाओं का लाभ सिर्फ हवा हवाई साबित हो रहे हैं ।विकास खंड मिठवल के 121 ग्राम पंचायतों में अधिकतर पंचायतों के पास अपना भवन और उसके समस्त भौतिक संसाधन रिकॉर्ड के अनुसार उपलब्ध हैं और कतिपय पंचायत भवन को छोड़ सभी पर पंचायत सहायक नियुक्त हैं साथ साथ उनका मानदेय भुगतान भी होता रहता है लेकिन पंचायत भवन पर लटकते ताले ये बताने को काफी है की विभाग की सक्रियता कितनी है और इसका कितना लाभ जनता तक पहुंचता होगा। जबकि यदि कायदे से जांच हो जाए तो अधिकतर कागजी खानापूर्ति करने वाले जिम्मेदारों पर गाज गिरना निश्चित है।