पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में हार के डर के कारण गैस सिलिंडर के दाम हुवे कम , पहले क्यों नहीं घटे दाम – कांग्रेस जिलाध्यक्ष

navrangee prasad yadav 

सिद्धार्थ नगर  केन्द्र की भाजपा सरकार की ग़रीब विरोधी नीतियां अमीरों को ओर अमीर एवं गरीबों को और गरीब बना रही हैं। क्या यह बहुत आश्चर्य की बात नहीं है कि हमारे प्रधानमंत्री जी जिन्होंने एलपीजी सिलेंडर सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के कारण अपने लोगों और उनकी पीडा की कभी परवाह नहीं की, उन्हें अचानक उनके दर्द का एहसास हुआ और रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 200 रुपए कम कर दी ।

मेरा साफ तौर पर कहना है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कटौती 5 चुनाव वाले राज्यों और उसके बाद होने वाले लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को लुभाने और चुनावों में बढ़त हासिल करने के लिए भाजपा का एक और राजनीतिक स्टंट है उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने आज़ जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं।

काजी सुहेल अहमद ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2014 से लगातार बढ़ी है और पिछले 7 वर्षों में दोगुनी हो गई है। और 2020 से भाजपा सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देना बंद कर दिया है।

पिछले 2 दशकों में एलपीजी सिलेंडर की मूल्यवृद्धि के रुझान पर बारीकी से नजर डालने से सभी देशवासियों की आंख खुल जायेगी और कोई भी स्पष्ट रुप से समझ सकता है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतें केवल भाजपा शासन के दौरान ही बेरहमी से बढ़ाई गई हैं।

पिछले साढ़े नो साल में मोदी सरकार ने रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ाकर 31.37 करोड लोगों को लूटा है उन्होंने जनता की जेब पर 833640.76 करोड़ ( आठ लाख तैंतीस हजार छ: सौ चालीस करोड़ ) से ज्यादा की लूट की है।

सिर्फ हमारी उज्जवला बहनों से ही 2017 से अब तक केन्द्र की भाजपा सरकार ने 68702.76 करोड़ ( अडसठ हजार सात सौ दो करोड़ ) रुपए लूटे हैं। केन्द्र की भाजपा सरकार की इस लूट के खिलाफ कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने का काम करेगा।

इस दौरान जिला प्रवक्ता सादिक अहमद, रियाज़ मनिहार, मुकेश चौबे, सुदामा प्रसाद, शौकत अली, जबिऊल्लाह, जुबैर खान आदि भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post