इटवा – पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर अपना दल कार्यकर्ताओं की बैठक , प्रदेश सचिव अनिल चौधरी का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

kapilvastupost

इटवा क़स्बा स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर अपना दल कार्यकर्ताओं की विगत दिनों हुई बैठकमें आने वाले चुनाव के मद्दे नजर गहन चर्चा हुई चुनाव में कुछ महीने ही शेष है । नए साल में चुनावों का विगुल बज जाएगा । कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह अपने अपने बूथों को मजबूत बनाने में जुट जाएं ।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर आज हम तैयारी कर लेंगे तो भविष्य में हम चुनाव को सुनियोजित ढंग से लड़ने में कामयाब होंगे । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी चुनाव में एनडीए यह से अपना दल प्रत्याशी उतार सकता है । बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष लवकुश चौधरी ने  कहा कि जिले की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मिलकर पार्टी का विचार एवं उद्देश्य को जन – जन तक पहुंचाएं ।

अभी हाल ही में अनिल चौधरी को शिक्षक मंच का प्रदेश सचिव बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने anil चौधरी का जोरदार स्वागत कर माल्यार्पण किया | इस दौरान अनिल चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे पार्टी की नीतियों और बहन अनुप्रिया पटेल के विचारों को जनपद के हर गांव व घर तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा , 2024 के लोकसभा चुनाव में अपना दल एस एक बड़ी ताकत बनकर उभरे |

बताते चलें कि बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत आयोजित की गई थी । जिसमें  कार्यकर्ताओं से कहा गया कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए अब कुछ महीने ही शेष है । नए साल में चुनावों का विगुल बज जाएगा । कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह अपने अपने बूथों को मजबूत बनाने में जुट जाएं ।