इटवा। हाईकोर्ट की पहल पर इटवा तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय जल्द शुरू करने की कवायद तेज हो गई है।
मंगलवार को एडीजे प्रथम अशोक कुमार इटवा तहसील में पहुंचकर ग्राम न्यायालय के भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन के साथ उसमें मौजूद सुविधाओं को देखने के साथ तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं व पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया।
इसके बाद भवन व सुविधाओं में जो खामियां हैं उसे सुदृढ़ करने के लिए एसडीएम को जरूरी दिशा निर्देश दिए। तहसील परिसर इटवा में काफी दिनों से ग्राम न्यायालय संचालित करने की प्रक्रिया चल रही है। बार एसोसिएशन का भवन भी न्यायालय चलाने के लिए हैंडओवर कर दिया गया है लेकिन अभी तक ग्राम न्यायालय शुरू नहीं हो पाया है। देर से ही सही हाईकोर्ट की पहल पर इसके संचालित होने की उम्मीद जग गई है।
मंगलवार को एडीजे प्रथम अशोक कुमार इटवा तहसील में पहुंचकर ग्राम न्यायालय के भवन व सुविधाओं को देखने के साथ ही तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता व पदाधिकारियों से बात कर हर पहलुओं से अवगत भी हुए। एडीजे ने प्रक्रिया तेज करने का आश्वासन दिया है। इससे स्थानीय अधिवक्ताओं में खुशी है। ग्राम न्यायालय इटवा में चलने से स्थानीय लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
एडीजे ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि पूरी रिपोर्ट वह हाईकोर्ट भेजेंगे। जल्द से जल्द ग्राम न्यायालय स्थापना की कार्रवाई तेज हो सकेगी। ग्राम न्यायालय की स्थापना होने से इटवा तहसील क्षेत्र के हजारों वादकारियों को जिले तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
इससे लोगों में खुशी है। एडीजे के निरीक्षण के दौरान एसडीएम करमेन्द्र, बार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष राजीव शर्मा, एसपी मिश्र, डीके सिंह, दीप नारायन सिंह, राधेश्याम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।