Skip to contentkapilvastupost
सिद्धार्थनगर – गोल्हौरा थाना क्षेत्र के इटवा बांसी मार्ग पर रमवापुर कली मोड़ पर शराब पिलाने के नाम पर दो लोगों में झगडा हो गया | बात से बात बढ़ने लगी फिर मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया |इलाज के दरम्यान मंगलवार देर रात को घायल युवक की मौत हो गयी|
मृत व्यक्ति के पत्नी की तहरीर पर मारपीट करने वाले दुसरे व्यक्ति पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज जाँच सुरु कर दी है |
क्षेत्र के महुआ निवासी हरीलाल रमवापुर ( 35 ) सोमवार को रमवापुर कली मोड़ स्थित शराब के ठेके पर बैठा था । आरोप है कि कुछ देर बाद सेमरी निवासी बृहस्पति पांडेय भी पहुंच गया ।
उसने हरीलाल से शराब पिलाने को कहा । हरीलाल के मना करने पर दोनों में नोकझोंक होने लगी जो बाद में मारपीट में बदल गई । मारपीट में हरीलाल अचेत हो गया । वहां मौजूद लोग हरीलाल को एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए ।
डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया । देर रात हरीलाल की मौत हो गई । उसकी पत्नी सुभावती देवी ने गोल्हौरा पुलिस को शिकायती पत्र देकर बृहस्पति पांडेय पर मारने पीटने का आरोप लगाया जिससे उससे पति की मौत हो गई ।
error: Content is protected !!