पंचायती राज विभाग स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक द्वारा सफाई कर्मचारियों के बायोमेट्रिक उपस्थिति को लेकर जारी आदेश के खिलाफ उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार की अगुवाई में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार के प्रति विरोध जताया |
आज जनपद मुख्यालय के विकास भवन परिसर में धरना करते हुए दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा । तैनाती ग्राम पंचायत के अतिरिक्त आफिस अटैच व अन्य कार्यक्रमों में सेवा देने सहित कम शिक्षा एवं पंचायत भवन के खूलने के समय में भिन्नता का हवाला देते हुए सफाई कर्मचारियों ने निदेशक के बायोमेट्रिक उपस्थिति को अप्रासंगिक बताया और आदेश को वापस लेने की बात कही।
बाईट: रणजीत कुमार ,जिलाध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ सिद्धार्थनगर ।