Skip to content
आयुष मान भव कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अनवरत रूप से चलेगा
सोहास बाजार मे आयुष्मान भव कार्यक्रम मे लगभग 25 लोगों का हेल्थ चेकअप हुआ है
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । आयुष्मान योजना गरीब जनो के लिए किसी वरदान से कम नहीं । इस योजना का लाभ जनता को सीधा मिलता है । यही नही इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड सम्बन्धित गरीब जनों का कार्ड जारी होता है । जिससे मानव के अहम बीमारियों जैसे टीबीं , कैसर , बोन सबंधी , आँख , चमड़े या शरीर मे किसी तरह की समस्याएं होने पे उक्त योजना के तहत आसानी से उपचार सम्भव है ।
उक्त बाते बुधवार को आयोजित आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहास बाजार मे कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष उसका बाजार श्रीश प्रताप उर्फ़ सोनू यादव ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा ।
उन्होंने कहा कि सोहास् बाजार के कार्यक्रम मे क्षेत्र की आई हुई जनमानस मे लगभग 25 लोगों का हेल्थ चेकअप भी हुआ है ।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रीति रीवाज से ग्राम प्रधान सोनू यादव , कार्यक्रम् के अध्यक्ष सीएचओ ऊंचहरिया संजय कुमार , ग्राम प्रधान सोहास् शुमाली के प्रधान प्रतिनिधि महबूब चौधरी ने सयुक्त रूप से फीता काटकर सुभारंभ किया गया ।
इसी क्रम मे मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
प्राप्त सूचना के अनुसार इसी क्रम मे लोटन अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में भी आयुष्मान भव कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया गया । लोटन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष दृग नरायन सिंह के द्वारा उद्घाटन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंह ने कहा की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी ने देशभर में आयुष्मान भारत योजना के सैचुरेशन, अंगदान प्रतिज्ञा, रक्तदान ड्राइव और गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग हेतु ‘आयुष्मान भव’ अभियान का शुभारंभ किया है ।जो सभी के लिए हितकारी है ।
इस अवसर पर ब्लॉक लोटन के खण्ड विकास अधिकारी , बाल विकास परियोजना अधिकारी , कोतवाल लोटन चंदन लारी , समस्त स्टाफ सामु 0स्वा 0केंद्र चंदन व सोहास बाजार क्षेत्र आशा संगिनी माया सिंह, आशा सुनीता , तारा देवी , कमलावती देवी, नीम यादव , रेनू जायसवाल , सत्यवती सहित अन्य लोगों की उपस्थित रही ।
error: Content is protected !!