आमिर खान ने अपने दोस्त से क्या वादा किया था


आमिर खान के दोस्त का घर जो आर्थिक तंगी का शिकार हो गया
मीडिया रिपोर्ट्स
भोपाल , । चंदेरी से 10 किमी दूर गांव प्राणपुर। रविवार को सुबह के करीब 11 बज रहे हैं। गांव में सामान्य चहल-पहल है। अन्य लोगों की तरह 50 वर्षीय कमला बाई भी काम में व्यस्त हैं। इनके कच्चे घर के बाहर ही 9 साल का बेटा आशीष और 12 साल की बेटी करिश्मा खेल रही है। यह दोनों बच्चे गांव के अन्य बच्चों की तरह अब स्कूल नहीं जा पाते। वजह पूछने पर आशीष और करिश्मा मुस्कराते हुए उम्मीद भरी नजरों से मां कमला बाई की ओर देखते हैं, मगर गरीबी की मजबूरी उनके चेहरे से साफ दिख रही है। यह वही कमला बाई हैं, जिनके घर करीब 12 साल पहले फिल्म अभिनेता आमिर खान और करीना कपूर ने रात बिताई थी।

मालूम हो कि आमिर ने कमला के पति कमलेश कोली को अपना दोस्त बनाया था और निशानी के रूप में अंगूठी दी थी। आठ माह पहले कमलेश कोली की इलाज के अभाव में मौत हो चुकी है। इसके बाद से ही कमला का परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। उनके बच्चों की पढ़ाई भी छूट गई। जैसे-तैसे वह बीड़ी बनाकर तो कभी साड़ी बुनकर अपना और बच्चों का पेट भर पा रहीं हैं। इन परिस्थितियों में आज कमला बाई अपने पति के दोस्त आमिर खान की मदद की बाट जोह रहीं हैं, ताकि बच्चों को पढ़ा सकें।

एक दिन पहले ही फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर यहां की यादें ताजा की हैं। उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें आमिर खान प्राणपुर गांव में कमलेश कोली के घर पर हाथ से बनी हुई साड़ी करीना के लिए खरीद रहे हैं। साड़ी के लिए आमिर ने 6 हजार की बजाय 25 हजार रुपए भी चुकाए थे। मालूम हो, कि वर्ष 2009 के दिसंंबर माह में आमिर और करीना अपनी फिल्म थ्री ईडियट्स का प्रमोशन करने के लिए वाराणसी के बाद चंदेरी पहुंचे थे। यहां आमिर खान ने कमलेश कोली के घर रात बिताई और बुनकरों की परेशानियों के बारे में चर्चा की। साथ ही, आश्वासन दिया था कि वह मुंबई में बुनकरों के लिए एक शोरूम खोलेंगे, जिसमें सभी बुनकर आकर अपनी साड़ियां व अन्य कपड़े बेच सकें। आमिर ने यहां कमलेश कोली और गांव के हुकुम कोली को अपना दोस्त मानते हुए निशानी के रूप में एक-एक अंगूूठी दी और फिल्म के प्रीमियर को देखने के लिए आमंत्रित किया था।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post