वर्चुअल माध्यम से क्षेत्रवासियों ने सुना प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर विचार

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़।

बुधवार को नगर पंचायत के आदर्श शिव बाबा घाट पर क्षेत्रवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल मीटिंग संवाद को सुना। लोगों ने प्रधानमंत्री की बातों को सुनकर जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था आदि के संवाद को सुनते हुए नगर के रविंद्र वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष लाल जी त्रिपाठी ,सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता को सुखमय जीवन के लिए लगातार प्रयास किया है।

सभी लोगों को देश के विकास में योगदान देने की बात कही गयी। रविंद्र वर्मा ने कहा कि वर्चुअल संवाद में प्रधानमंत्री जी ने सभी बजट पर भी चर्चा की है, जो कि सभी वर्ग महिलाओं छात्रों बेरोजगारों के लिए हितकारी बताया गया। बजट से देश के विकास को नई गति मिलेगी।

इस दौरान विनीत कमलापुरी , सौरभ गुप्ता, रवीन्द्र वर्मा ,दीपक, श्यामसुंदर मित्तल , देवेंद्र मिश्रा , लक्ष्मीकांत, राधेश्याम, राजेश कुमार , इन्द्रेश चौरसिया ,पवनयादव,अजय यादव, योगेंद्र तिवारी, शिवपाल सिंह, रमेश मणि, लवकुश धर दुबे, निलेश चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post