विशेष सचिव ने कोविड टीकाकरण सहित चर्चित गौशाला धनगढिया का किया निरीक्षण

निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़। बुधवार को विशेष सचिव अच्छे लाल यादव के द्वारा शोहरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सियाव नानकार, ढेकहरी गांव में बने गोशाला का औचक निरीक्षण किया गया।

सीएचसी केंद्र पर चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन, कोविड सैंपललिंग और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। गोशाला में पशुओं की चारा पानी, भूसा, पशुओं के रखराव, समय-समय पर पशुओं की स्वास्थ्य जांच की जानकारी ली। खमिया मिलने पर संबंधित को निर्देश दिया।


उन्होंने पहुंचते ही बारी-बारी से सभी डाक्टरों की ओपीडी को देखा। विशेष सचिव ने कोविड-19 वैक्सीनेशन, कोविड सैंपलिंग और अस्पताल व परिसर की साफ सफाई देखा। इसके बाद टीकाकरण कक्ष में पहुंचकर अब तक कितने को बूस्टर डोज, कितने को पहला व दूसरा लगाया गया आदि की जानकारी ली। सेकेंड व बूस्टर डोज बढ़ाने का भी निर्देश दिया।

पशुओं की संख्या, चारे व पानी के इंतजाम के बारे में पूछा। उसके बाद सियाव नानकार व ढेकहरी में बने गोशाला में ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव को निर्देशित किया कि बेसहारा पशुओं को ठंड से बचने के इंतजाम में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। पशुओं को धूप में बधाने की ब्यवस्था करे।पशुओं के खाने के लिए भूसा, दाना पानी समय देने की बात कही।

पशुओं की समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण होने की जानकारी ली। गोशाला की साफ सफाई के लिए संबंधित को निर्देशित किया। और खामियों को जल्द ठीक करने के लिए संबंधित को निर्देशित क्या। इस दौरान एसीएमओ डॉ आज़ाद, सीएचसी अधीक्षक पीके वर्मा, बीडीओ सतीश कुमार सिंह, बीसीपीएम सुरेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post