वर्चुअल मीटिंग में ई-पाठशाला व मोहल्ला कक्षा संचालन के लिए संकुल शिक्षकों को एसआरजी टीम ने दिये टिप्स
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़। सिद्धार्थ नगर
बुधवार को विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ व लोटन के संकुल शिक्षकों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर जनपद के एसआरजी टीम व जिला समन्वयक प्रशिक्षण ने जरूरी टिप्स दिया। विद्यालय में संचालित गतिविधियों की समीक्षा कर गुणवत्ता ग्राफ को बढ़ाने के लिए जोर दिया गया।
एसआरजी अंशुमान सिंह, अपूर्व श्रीवास्तव व दया शंकर पांडेय ने विकास क्षेत्र के विद्यालयों में वर्तमान समय में संचालित ई पाठशाला, मोहल्ला कक्षा संचालन, ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के साथ-साथ 100 दिवसीय रीडिंग कैंपेन की समीक्षा किया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुभाष चंद्र शुक्ल ने सभी शिक्षकों को उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुपालन में मोहल्ला कक्षा संचालन सहित मिशन प्रेरणा की गतिविधियों को सही ढंग से क्रियान्वित करने को कहा।
उन्होंने कहा कि संकुल शिक्षक अपने क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के साथ बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने तथा पठन-पाठन की गुणवत्ता को अच्छे ढंग से संचालित करने में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना काल में बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो |
इसलिए विद्यालय के समस्त शिक्षक सभी गतिविधियों को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें, ताकि बच्चों को घर पर ही आवश्यकता अनुसार पढ़ाई लिखाई संचालित होती रहे। बैठक में विकास क्षेत्र के एआरपी मुस्तन शेरुल्लाह, मनोज कुमार यादव, कल्पना, गरिमा श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, पशुपतिनाथ दुबे, रामशंकर पांडेय, समेत संकुल शिक्षक शामिल रहे।