मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष खालिद अली एंव गोबिन्द दिवेदी के नेतृत्व में बैठक
चार राष्ट्रीय कंपनी एस बी आई , रेलवे , विमान सेवा , एअरपोर्ट ,एक्स प्रेस रोड नहीं चला पाने वाले देश चलाने की बात करते हैं विचार करे जनता – खालिद अली
निज़ाम अंसारी
सिद्धार्थ नगर
बढ़नी क़स्बा स्थित डाक बंगला पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की कार्यकर्ता बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को जादा से जादा जनता के बीच रहकर समज्वादी पार्टी के शासन सत्ता में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में किये जनता के काम याद दिलाते हुवे पार्टी के हक़ में मतदान की अपील करते रहे और भारतीय जनता पार्टी के जन विरोधी कार्यों को लेकर जनता को सचेत करते रहे यह बहुत कीमती समय चल रहा है |
जनता के बीच बे जे पी के शासन में डीजल पेट्रोल के दाम , मंहगाई , बेरोजगारी , भरष्टाचार और बेलगाम तानाशाही रवैय्या जनता की उपेक्षा फ़रियाद पर पीड़ित की सुनवाई नहीं होना आम नागरिकों द्वारा अपने कार्यों को लेकर थाना तहसील के चक्कर मारना प्रदेश में जंगल राज होना एक एक बात जनता को बताने के लिए कहा |
इस दौरान बढ़नी स्थित डाक बंगले पर समाजवादी मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष खालिद अली एंव गोबिन्द द्विवेदी के नेतृत्व मे बढ़नी डाक बंगले पर कई दलों के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी में आस्था जताते हुए सपा का दामन थामा|
जिसमे बसपा कांग्रेस के एक दर्जन से जादा कार्यकर्ता थे | समाजवादी मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष खालिद अली ने कहा भाजपा सरकार किसान मजदूर छात्र नौजवान विरोधी है|
गोविंद द्विवेदी ने कहा आज प्रदेश मे बेरोजगारी चरम पर है उत्तर प्रदेश के युवा नौकरी के लिए दर दर भटक रहे हैं आने वाले चुनाव मे जनता हिसाब लेगी इस निकम्मी सरकार से और वोट की चोट से इस निरंकुश सरकार को गोलियां मारने वाली सरकार बुलडोजर से घर गिराने वाली सरकार को उखाड़ फेकेंगी | इस अवसर पर फिरोज इद्रीशी, फैजान फैशल, समाजवादी छात्रसभा के नगर उपाध्यक्ष इशहाक अहमद आसिफ आदि लोग उपस्थित रहे|