एस एस बी 43 वी वाहिनी व स्वापक नियंत्रण ब्यूरो द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में

मेडिकल स्टोर से बरामद हुआ भारी मात्रा में नशीली दवाइयां

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर।  सशस्त्र सीमा बल 43 वी वाहिनी व स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के संयुक्त प्रचालन द्वारा सीमाई क्षेत्र की दवा दुकानों पर नशीली दवाओं की सूचना पर की गई छापेमारी में हाजी मेडिकल स्टोर ककरहवा से अवैध रूप से कुल 9508 टेबलेट की बरामदगी हुई जिसका वजन करने पर 5015.07 ग्राम पाया गया। जिसके पश्चात ककरहवा निवासी दुकानदार नशिम अहमद पुत्र स्व० नज़र मुहम्मद को जब्त किए गए नशीली दवाओं के साथ स्वापक नियंत्रण ब्यूरो को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।

जब्ती के दौरान निरीक्षक उमेश सिंह, उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक रमेश लाल, त्रिलोक चन्द, मुख्य/आरक्षी रफ़ीक़, रघु शर्मा, शुभम सिंह, शैलेन्द्र कुमार यादव, कैलाश राजौरा, राजू पाल, मंजीत कुमार, उपेंद्र नारायण, आरक्षी(महिला)अनिता, रेखा बरखडे, ममता आर्या, एनसीबी दल से निरीक्षक अरविंद कुमार ओझा, मनोज कुंज, आदित्य मोहन, राकेश कुमार शामिल रहे ।

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमान अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि, स्वापक नियंत्रण टीम ने सीमाई क्षेत्र में नशीली दवाओं के साथ पकड़े गए व्यक्ति के पास से बड़ी मात्रा में दवाएं बरामद हुई है। अग्रिम कार्यवाही नारकोटिक्स दल द्वारा किया जा रहा है ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post