Skip to contentDevendra Srivastav
उसका बाजार सिद्धार्थनगर।
वर्तमान में रोजगार की समस्या एक बड़ी चुनौती बन उभरी है।उच्च शिक्षा
प्राप्त कर युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। इस समस्या को दूर करने के
लिये युवा स्वरोजगार अपनाएँ। इससे स्वंय के साथ साथ समाज का भी विकास सुगम बनेगा।उक्त विचार नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमन्त जायसवाल ने बुधवार को कस्बा के आजादनगर (परती बाजार ) में राजेश जायसवाल के टिम्बर के नए प्रतिष्ठान
श्री बाला जी टिम्बर के उद्घाटन के अवसर पर कही
है।उन्होंने प्रतिष्ठान की सफलता के लिए मंगल कामना करते हुए युवा
व्यवसायी को बधाई दिया और कहा कि युवा इसी प्रकार स्वरोजगार आपना कर आर्थिक समृद्धि लाएँ तो समाज और देश की तरक्की का रास्ता प्रशस्त होगा। इस अवसर पर आनंद पाठक,राकेश आर्य, संदीप त्रिपाठी,मनोज जायसवाल, मिथिलेश जायसवल, संस्थापक सत्यनारायन जायसवाल, साच्चिदानन्द चौबे,सोमनाथ मिश्र, समीर कश्यप, देवेन्द्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!