Skip to contentteam kapilvastupost
सिद्धार्थनगर। जिले के एनएच 28 के नौगढ़ बासी रोड फजिहतवा पुल के पास सूपाबक्सी मोड़ के समीप अज्ञात लोडिंग वाहन तेज रफ्तार के दौरान मोटरसाइकिल को घसीटते हुए फरार हो गया।
आपको बतातें चलें कि तेज रफ्तार का कहर के दौरान मोटरसाइकिल को लगभग 100 मीटर घसीटते हुए अज्ञात लोडिंग वाहन फरार हो गया। वहीं मोटरसाइकिल धूँ-धूँ करके जल गया, वहीं ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। तत्पश्चात मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर आग को बुझाया।
एनएच 28 पर अज्ञात लोडिंग वाहन ने मोटरसाइकिल चालक को जोरदार टक्कर से घसीट कर लगभग 100 मी0 ले गया, उक्त एक्सीडेंट के दौरान ग्रामवासियों द्वारा आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जिला अस्पताल पर डाक्टर द्वारा मोटरसाइकिल चालक 30 बर्षीय संजय कुमार पुत्र दीनानाथ निवासी सूपाबक्सी, थाना जोगिया को मृत्यु घोषित कर दिया।
ज्ञातव्य हो कि सूपाबक्सी मोड़ एवं बभनीताल मोड़ पर अक्सर दुर्घटना होती रहती है। यदि इन दोनों मोड़ पर स्पीड ब्रेकर लगा दिया जाय तो दुर्घटना होने की संभावना कम हो जायेगी।
error: Content is protected !!