थाना कठेला – 25 बर्षीय युवक को रस्सी से बांधकर नहर में फेंक दिया , पुलिस ने जिन्दा अवस्था में अस्पताल पहूंचाया

team kapilvastupost 

कठेला,सिद्धार्थनगर।सिद्धार्थनगर जिले के कठेला थाना अन्तर्गत गाजीपुर के समीप नहर में 25 वर्षीय युवक मिला। आपको बतातें चलें कि कठेला थाने के गाजीपुर के समीप नहर में एक युवक के गले से लेकर हाथ पैर बुरी तरीके से रस्सी से बधा हुआ था, जिसको लेकर रस्सी से बांधकर नहर में फेंक दिया गया था।

ग्रामीणों ने नहर में लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी। आनन फानन में थानाध्यक्ष मयफोर्स के साथ नहर के पास पहुंचे। पुलिस ने युवक को नहर में जिंदा देखकर जिला अस्पताल पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि युवक के परिजन द्वारा युवक के घर से गायब होने की सूचना चिल्हिया थाने दी थी। 25 बर्षीय युवक चिल्हियां थानाक्षेत्र के अन्तर्गत महदेवा गंगाराम का त्रिलोकी चौरसिया पुत्र जामवंत चौरसिया का निवासी है। जो सी0सी0टी0वी0 का काम करता था।

ज्ञातव्य हो कि त्रिलोकी चौरसिया मोटरसाइकिल बजाज सीटी 110 (यूपी 55 AJ 1284) लेकर दिनांक 15-09-2023 को दोपहर 12.30 बजे दिन में बिना बतायें कहीं चला गया था।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post