अध्यक्ष एवं सचिव पद पर पेंच फंसने से डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ जनपद सिद्धार्थनगर का जनपदीय अधिवेशन अग्रिम आदेश आने तक टला

– उपाध्यक्ष पद हेतू नलकूप खंड से नीरज कुमार सिंह को निर्विरोध चुना जा चुका है
——

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ जनपद सिद्धार्थनगर का जनपदीय अधिवेशन जनपद सिद्धार्थनगर मे बुद्धवार को जनपद मुख्यालय स्थिति अम्बेडकर सभागार मे परम्परागत एवं रीति रीवाज से सकुशल संपन्न होने से पहले ही
अध्यक्ष एवं सचिव पद पर पेंच फंसने से गहमा – गहमी के दरमियान डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ जनपद सिद्धार्थनगर का जनपदीय अधिवेशन अग्रिम आदेश आने तक टाल दिया गया है ।

उक्त की जानकारी चुनाव / अधिवेशन अधिकारी अवधेश मणि ट्रिपाठी मंडल अध्यक्ष महासंघ बस्ती मंडल बस्ती , राजेश कुमार श्रीवास्तवा क्षेत्रीय अध्यक्ष लोनिवि बस्ती एवं भानू प्रताप मंडल अध्यक्ष सिविल डियमा इंजीनियर्स संघ मंडल गोरखपुर ने संयुक्त रूप से दी ।

उन्होंने कहा कि यह संघ 22 विभागों का एक महा संगम और संघ बना हुआ है । चुनाव कि करवाई सबह् से शाम तक चली लेकिन पेंच फंसने से यह चुनाव अग्रिम आदेश तक टली है । लेकिन हमारी कोशिश होगी कि इसी महीने के अंत तक चुनाव करा दिया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,सचिव एवं संयुक्त सचिव सभी पदो के लिए नामाँकन कि प्रक्रिया तौर तरीके से हो चुकी थी । यही नहीं अध्यक्ष पद् के लिए 2 प्रत्याशियो मे एक मुनीब कुमार ड्रनेज खंड सिद्धार्थनगर से दूसरे चंद्रसेन प्रताप सिंह लो०नि०वि० सिद्धार्थनगर से नामांकन किया ।

इसी तरह से उपाध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशियों ने नमाकन किया था । जिसमे 1- नीरज कुमार सिंह आवर अभियंता नलकूप खंड सि०न्गर निर्विरोध विजई , 2 सुधीर कुमार आवर अभियंता लो०नि०वि ० सि०नगर से ।

कुछ देर बाद इनका भी पर्चा वापस हो गया , 3 सरे अंबरीश कुमार गुप्ता आवर अभियंता सिंचाई विभाग से जिनका कुछ समय बाद आपसी समझौता से परचा वापस हो गया था । सिंह को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने गये ।

इसी तरह से सचिव पद हेतु हेतू यादूवेन्द्र यादव् आवर अभियंता लोनिवि सिद्धार्थनगर से , शम्भू नाथ कुशवाहा आवर अभियंता सिंचाई विभाग सिद्धार्थनगर का नामांकन हुआ था ।

विदित हो कि उक्त चुनाव अनिल कुमार सिंह अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सिद्धार्थनगर के सकुशल निर्देशन मे होना था ।