📅 Published on: September 21, 2023
Israr Ahmad
मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर,विकास खंड खुनियांव सभागार में आज दिन 21/09/23 को आयुष्मान गोल्डन कार्ड हेतु समस्त ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सेवक खंड विकास अधिकारी खुनियांव श्री राकेश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें समस्त रोजगार सेवक पंचायत सहायक को पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड प्रकाशित बनाने हेतु सुचित किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ ग्राम विकास अधिकारी सुजीत कुमार जैसवाल, हरेंद्र पांडे, अखलेश मोरिया,(ब्लाक अध्यक्ष ग्राम सेवक) आलोक पाण्डेय, घनश्याम जी, प्रेम नारायण,रमतित दयाशंकर, दिलिप, बृजेश गिरी, दिनेश, चंद्र किशोर,मो, अकरम, सुभाष चंद्र,शमसीर, राजेश कुमार,यसवंत गौतम, अशोक कुमार, शैलेश कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे