नहर में तैरती मिली एक युवक की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

सरताज आलम

सिद्धार्थनगर।

खेसरहा थानाक्षेत्र अन्तर्गत सकारपार चौकी के झाझापार गांव की नहर में लाश तैरती मिली। ज्ञातव्य हो कि सकारपार चौकी के झाझापार गांव की नहर में लाश तैरती मिली जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। लाश मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बांसी देवी गुलाम और खेसरहा थानाध्यक्ष शशांक सिंह मयफोर्स के साथ आनन-फारन में घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने लाश को पानी से निकाल कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाऊस भेज दिया गया। आपको बतातें चलें कि नहर में मिली युवक की लाश की शिनाख्त सूरज दूबे उर्फ सूर्य प्रकाश दूबे पुत्र जनार्दन दूबे निवासी ग्राम नरही थाना बांसी के रूप में हुई।