Skip to contentसरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
जिले के आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी के नरकटहा के ईसानगर में रहने वाली एक महिला जिस का नाम संजू हैं, उसने अपने निजी स्वार्थ में अपनी 6 माह की बच्ची को लेकर राप्ती नदी में छलांग लगा दी। जिसमें खुद तो बच गई, लेकिन बेकसूर बच्ची मौत के घाट उतर गई। जिसकी लाश तक नहीं मिल पायीं। वही पति-पत्नी में अब तनाव बना हुआ है। पति सन्त कुमार का कहना है कि हमको ऐसी बीबी के साथ अपना जीवन यापन नहीं करना है, और ना ही अपने बच्चो को ऐसी मां के साथ रहना है। हैवानियत का दर्श देने वाली मां को उसी की मां ने अपने साथ रखने से मना कर दिया। आस पड़ोस में भी हाय तोबा हो रही है और लोगों के पैर के नीचे से जमीन खिसक गयी हैं। वहीं ईशा नगर के सभासद खालिद खान (गोल्डी) का कहना है कि ये घटना हमारे जीवन की सबसे शर्मसार कर देने वाली घटना है जिसकी हम निन्दा करते हैं।
error: Content is protected !!