Skip to content
खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है बच्चों में एक उत्साह आता है इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए – चेयरमैन उमा अग्रवाल
kapilvastupost
रेलवे स्टेशन के सामने स्थित वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी शोहरतगढ़ में शुक्रवार को जनपदीय स्तरीय फूटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
फुटबल प्रतियोगिता शिवपति इन्टर कालेज शोहरतगढ़ व किसान इन्टर कालेज उसका बाजार के बीच हुआ जिसमें दोनों परियों में शिवपति इन्टर कालेज शोहरतगढ़ तीन गोल से विजयी घोषित हुआ।
मुख्य अतिथि आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष उमा अग्रवाल व जिला विद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किये।
प्रधानाचार्य विक्रम प्रसाद यादव ने मुख्य अतिथि को बैज लगाकर अंगवस्त्र भेट किया। फुटबल प्रतियोगिता में किसान इन्टर कालेज उसका बाजार व शिवपति इन्टर कालेज के बीच हुआ जिसमें दोनो पारियों में 30 पॉइंट से शिवपति इन्टर कालेज विजयी घोषित हुआ।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं में शारीरिक व मानसिक विकास होता है तथा अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलता है। आगे कहा कि हार होने से एक सीख मिलती है।
कार्यक्रम का समापन उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव व सीओ शोहरतगढ़ गर्वित सिंह ने किया। रेफरी जिला क्रीड़ा सचिव दौलत गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को कठिन परिश्रम करने की सलाह दी।
इस दौरान किसान इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य गोपेश्वर चौबे, राम विलास यादव, बैजनाथ चौरसिया, राम प्रताप सिंह, खेल प्रशिक्षक सुनील चौरसिया, मकबूल अहमद आदि लोग मौजूद रहें।
error: Content is protected !!