📅 Published on: September 23, 2023
kapilvastupost
आज शनिवार को आम आदमी पार्टी की विधानसभा 305 इटवा की मासिक बैठक सोहना चौराहे पर विधानसभा अध्यक्ष शैलेश कुमार गौतम जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई |
जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष एडवोकेट जलाल अहमद के गरिमामई में उपस्थिति बैठक में संगठन निर्माण व आने वाले लोकसभा चुनाव पर चर्चा की गई और लोकसभा अलायंस में जिस प्रत्याशी का घोषणा होगा उसके पक्ष में जन समर्थन करने का पूरा प्रयास किया जाएगा|
बैठक में जिला महासचिव पशुपति प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष/विधानसभा प्रभारी इटवा सुफियान मनिहार, विधानसभा महासचिव भवनाथ मिश्रा, राजकुमार गुप्ता ,पंकज मिश्रा व अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे|