Skip to contentkapilvastupost
आज शनिवार को आम आदमी पार्टी की विधानसभा 305 इटवा की मासिक बैठक सोहना चौराहे पर विधानसभा अध्यक्ष शैलेश कुमार गौतम जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई |
जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष एडवोकेट जलाल अहमद के गरिमामई में उपस्थिति बैठक में संगठन निर्माण व आने वाले लोकसभा चुनाव पर चर्चा की गई और लोकसभा अलायंस में जिस प्रत्याशी का घोषणा होगा उसके पक्ष में जन समर्थन करने का पूरा प्रयास किया जाएगा|
बैठक में जिला महासचिव पशुपति प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष/विधानसभा प्रभारी इटवा सुफियान मनिहार, विधानसभा महासचिव भवनाथ मिश्रा, राजकुमार गुप्ता ,पंकज मिश्रा व अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे|
error: Content is protected !!